Saturday, 13 February 2021

सोमवार से पहले कर लें ये काम नहीं तो सड़क पर गाड़ी चलाने में होगी परेशानी, PNB दे रहा है खास मौका

 


यह वैलेंटाइन वीक चल रहा है जो रविवार को खत्म हो जाएगा. अपनी प्रेमिका के साथ सड़कों पर कार में सफर करने का अनुभव ही कुछ और होता है, लेकिन रविवार तक अगर आपने एक काम नहीं किया तो यह सुखद अनुभव बिगड़ सकता है. दरअसल 15 फरवरी से हर वाहन के लिए फास्टैग (FASTags) को जरूरी कर दिया गया है. इससे पहले इसकी डेडलाइन 1 जनवरी 2021 तक रखी गई थी. ऐसे में आपने अगर अभी तक अपनी कार में फास्टैग नहीं लगाया है तो यह काम जल्द से जल्द करवा लें.

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक इसमें आपकी मदद कर रहा है. आप बैंक से फास्टैग खरीद सकते हैं. इसके लिए बैंक ने अलग से हेल्पलाइन नंबर (New Help Line no- 18004196610) जारी किया है. यह काम ऑनलाइन भी किया जा सकता है. इसके लिए पीएनबी की वेबसाइट पर जाना है और फास्टैग संबंधी एप्लिकेशन फॉर्म को जमा करना है. पेमेंट करना है और बैंक आपके ऐड्रेस पर इसे डिलिवर कर देगा. इसके लिए आपको कुछ डॉक्युमेंट की जरूरत होती है, जैसे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और KYC लिस्टेड कुछ अन्य डॉक्युमेंट की जरूरत होती है. कार, जीप, वैन और टाटा ऐस के लिए फास्टैग की कीमत 400 रुपए होती है, जिसमें सिक्यॉरिटी डिपॉजिट 200 रुपए है. फास्टैग जारी करने की फीस 100 रुपए है.

इसी सप्ताह नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग खाते (FASTag Account) में मिनिमम अमाउंट को हटाने का फैसला किया. NHAI ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य तेजी से फास्टैग की पहुंच को बढ़ाना है, जिससे बिना किसी रुकावट के यातायात सुनिश्चित हो सके और टोल प्लाजा पर होने वाली देरी में कमी आए.

अब मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी नहीं

पहले कई FASTag यूजर्स को अपने FASTag अकाउंट / वॉलेट में पर्याप्त बैलेंस होने के बावजूद टोल प्लाजा से गुजरने की अनुमति नहीं मिलती थी. इसके चलते टोल प्लाजा पर देरी और नोंकझोंक होती थी. NHAI के प्रेस नोट में कहा गया है कि FASTag जारी करने वाले बैंक सिक्यॉरिटी डिपॉजिट के अलावा FASTag अकाउंट/ वॉलेट में न्यूनतम रकम रखना अनिर्वाय कर रहे थे. अब फास्टैग को जारी करने वाले बैंक सिक्योरिटी डिपॉजिट के अलावा न्यूनतम रकम रखना अनिवार्य नहीं कर सकते.

2 Comments:

At 13 February 2021 at 17:56 , Blogger Unknown said...

Goof

 
At 13 February 2021 at 17:56 , Blogger Unknown said...

Nyc information

 

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home