Thursday, 4 February 2021

बिहार:- 'आप इतना ज्ञान कहा से लाते हो। जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज

Updated by AJEET kumar

 बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के लगातार सरकारी आदेशों और निर्णयों पर सवाल उठाए जाने पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को जोरदार कटाक्ष मारा. मांझी ने तेजस्वी यादव की शैक्षणिक योग्यता पर भी तंज कसा है. हालांकि उन्होंने तेजस्वी का नाम नहीं लिया है. मांझी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा,कि बजट पर अर्थशास्त्री, ट्रैक्टर रैली पर किसान, बॉर्डर पर गोली चलने पर सेना विशेषज्ञ, रूपेश मामले का खुलासा होने पर जांच अधिकारी बन जाते हो, ऐ नौंवी फेल विपक्ष आप इतना ज्ञान कहां से लाते हो? बधाई हो बिहार पुलिस.

दरअसल तेजस्वी ने इंडिगो एयर लाइंस के अधिकारी रुपेश सिंह हत्याकांड को लेकर पटना पुलिस के दावे पर सवाल खड़ा किया है.

पुलिस ने इस मामले को रोडरेज की घटना बताते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

रुपेश को एक ही तरफ मारी गई थी 6 गोलियां

इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी रुपेश कुमार सिंह पटना एयरपोर्ट पर पोस्टिड थे. 12 जनवरी के दिन शाम को दो बाइक सवार लोगों ने रुपेश की 6 गोली मारकर हत्या कर दी थी. रुपेश को 6 गोलियां एक ही तरफ मारी गई थी. हालांकि पटना पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है इस मामले में पुलिस ने आदर्श नगर रोड नंबर दो में रहने वाले मनोरंजन के बेटे ऋृतुराज को गिरफ्तार कर लिया है.

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home