Sunday, 7 February 2021

केवल एक नंबर डायल करते ही मिलेगी आधार से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी


 आधार कार्ड से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आपको इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब आप केवल एक नंबर डायल करते ही आधार से जुड़ी हर एक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आपको आधार अपडेट से लेकर इसमें हुए बदलाव तक शामिल हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आधार कार्ड आज सभी के लिए एक महत्वपूर्ण डाॅक्यूमेंट बन गया है। आॅफिस में डाॅक्यूमेंटशन से लेकर पासपोर्ट बनवाने तक हर जगह आप अब आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में आपको लगभग हर जगह आधार कार्ड की जरूरत होती है। लेकिन आधार से जुड़ी किसी परेशान या सवाल के लिए आपको कई बार इधर-उधर भटकना पड़ता है। ऐसे में लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए UIDAI ने एक रास्ता निकाला है। अब यूजर्स के लिए एक टाॅल फ्री नंबर जारी किया गया है जिस पर काॅल करके आपको आधार से जुड़े प्रत्येक सवाल का जवाब मिल जाएगा। 

UIDAI ने जारी किया टाॅल फ्री नंबर

UIDAI ने टाॅल फ्री नंबर 1947 जारी किया है। इस नंबर को डायल करते ही आपको आधार से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी। इस टोल फ्री के बारे में यूआईडीआई के ट्विटर अकाउंट पर जानकारी शेयर की गई है। आइए जानते हैं इस टोल फ्री पर किन सवालों के जवाब मिलेंगे।  

मोबाइल नंबर पर मिलेगी आधार की जानकारी

टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल करने पर आपसे सबसे पहले हिंदी या अंग्रेजी भाषा का ख्यन करने के लिए कहा जाएगा।  भाषा के चयन करने के बाद नामांकन का अपडेट जानने के लिए बताए गए बटन को प्रेस करना होगा।  इसके अलावा आप यहां अपनी पंजीकृत शिकायत की स्थिति भी जान सकते हैं। 

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home