Sunday, 14 February 2021

SBI ने 40 करोड़ ग्राहकों को किया अलर्ट! न करें इस ऐप को डाउनलोड, वरना अकाउंट हो जाएगा खाली

 

एसबीआई ने कहा है कि ऐसी कोई भी इंस्‍टेंट लोन एप जो आपको बिना किसी पेपरवर्क के बस दो मिनट में लोन मुहैया कराने का दावा करे, उससे बचें. अक्‍सर लोग इस तरह से लोन तो ले लेते हैं लेकिन फिर उन्‍हें भारी ब्‍याज दर अदा करनी पड़ जाती है.



स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को इंस्‍टेंट लोन एप्‍स के प्रति आगाह किया है. एसबीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर ग्राहकों को अलर्ट किया है और कहा है कि वह किसी भी ऐसे लिंक पर क्लिक करें जो अवांछित हों और साथ ही ऐसी एप्‍स से भी दूर रहें जो इंस्‍टेंट लोन्‍स मुहैया कराने के दावे करती हों. एसबीआई की तरफ से स्‍पष्‍ट कहा गया है कि अगर वो ऐसे लिंक्‍स पर क्लिक करते हैं तो फिर उनके अकाउंट को खाली होते देर नहीं लगेगी.

5 मिनट में 2 लाख तक के लोन का वादा

एसबीआई के मुताबिक ग्राहकों को मैसेज भेजे जा रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि उन्‍हें सिर्फ पांच मिनट में दो लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है. उन्‍हें बस इस लिंक पर क्लिक करना होगा. एसबीआई ने अपने ग्राहकों को कहा है कि वो ऐसे लिंक्‍स पर क्लिक न करें नहीं तो उनके बैंक अकाउंट को भारी चपत लग सकती है. एसबीआई ने ग्राहकों को कहा है कि वो अपने बारे में कोई भी जानकारी ऐसे किसी लिंक पर न दें जो खुद को एसबीआई या फिर दूसरे बैंक के तौर पर प्रस्‍तुत कर रहा हो.

हद से ज्‍यादा इंट्रेस्‍ट

एसबीआई ने कहा है कि ऐसी कोई भी इंस्‍टेंट लोन एप जो आपको बिना किसी पेपरवर्क के बस दो मिनट में लोन मुहैया कराने का दावा करे, उससे बचें. अक्‍सर लोग इस तरह से लोन तो ले लेते हैं लेकिन फिर उन्‍हें भारी ब्‍याज दर अदा करनी पड़ जाती है. लोगों को इसके बाद बहुत से पैसा कर्ज में लेना पड़ता है ताकि वो कर्ज चुका सकें. कभी-कभी लोगों के पास फिरौती के लिए भी कॉल आने लगते हैं.

बहुत से लोगों की जिंदगियां ही इसकी वजह से खत्‍म हो गई हैं. एसबीआई ने ग्राहकों से स्‍पष्‍ट कहा है कि वो बैंक का दावा करने वाली ऐसी किसी भी कॉल पर कोई डिटेल न शेयर करें जिस पर उनसे बैंक अकाउंट या फिर ओटीपी जैसी जानकारी मांगी गई है.

एसबीआई की गाइडलाइंस

एसबीआई ने जो सेफ्टी टिप्‍स शेयर किए हैं वो कुछ इस तरह से हैं-

जो ऑफर है उसके लिए नियम और शर्तों को चेक करें.
किसी भी संदिग्‍ध लिंक को क्लिक करने से बचें. कोई भी एप डाउनलोड करने से पहले उसकी विश्‍वसनीयता को चेक करें.
अपनी सभी वित्‍तीय जरूरतों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

https://bank.sbi

RBI ने भी दी चेतावनी

बैंक, नॉन बैकिेंग वित्‍तीय कंपनियां जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के साथ रजिस्‍टर्ड हैं, उनकी तरफ से कानूनी तौर पर लोन की पेशकश की जा सकती है. इसके अलावा राज्‍य सरकारों के साथ रजिस्‍टर्ड ईकाईयां भी कर्ज की पेशकश कर सकती हैं.

पिछले माह आरबीआई ने व्‍यक्तियों और छोटे उद्योगों को वॉर्निंग दी थी. एसबीआई ने कहा था कि किसी भी तरह से अनाधिकृत डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर आकर धोखाधड़ी का शिकार होने से बचें.

आरबीआई के मुताबिक इन प्‍लेटफॉर्म पर जिस कर्ज की पेशकश की जाती है, उसकी ज्‍यादा ब्‍याज दर बहुत ज्‍यादार होती है, कई प्रकार के चार्ज छिपे हुए होते हैं, रिकवरी करने के तरीके ऐसे होते हैं जो स्‍वीकार नहीं हैं और साथ ही यह उधार लेने वाले व्‍यक्तियों का डाटा मोबाइल फोन पर हासिल करके समझौतों का गलत प्रयोग करते हैं.

Saturday, 13 February 2021

सोमवार से पहले कर लें ये काम नहीं तो सड़क पर गाड़ी चलाने में होगी परेशानी, PNB दे रहा है खास मौका

 


यह वैलेंटाइन वीक चल रहा है जो रविवार को खत्म हो जाएगा. अपनी प्रेमिका के साथ सड़कों पर कार में सफर करने का अनुभव ही कुछ और होता है, लेकिन रविवार तक अगर आपने एक काम नहीं किया तो यह सुखद अनुभव बिगड़ सकता है. दरअसल 15 फरवरी से हर वाहन के लिए फास्टैग (FASTags) को जरूरी कर दिया गया है. इससे पहले इसकी डेडलाइन 1 जनवरी 2021 तक रखी गई थी. ऐसे में आपने अगर अभी तक अपनी कार में फास्टैग नहीं लगाया है तो यह काम जल्द से जल्द करवा लें.

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक इसमें आपकी मदद कर रहा है. आप बैंक से फास्टैग खरीद सकते हैं. इसके लिए बैंक ने अलग से हेल्पलाइन नंबर (New Help Line no- 18004196610) जारी किया है. यह काम ऑनलाइन भी किया जा सकता है. इसके लिए पीएनबी की वेबसाइट पर जाना है और फास्टैग संबंधी एप्लिकेशन फॉर्म को जमा करना है. पेमेंट करना है और बैंक आपके ऐड्रेस पर इसे डिलिवर कर देगा. इसके लिए आपको कुछ डॉक्युमेंट की जरूरत होती है, जैसे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और KYC लिस्टेड कुछ अन्य डॉक्युमेंट की जरूरत होती है. कार, जीप, वैन और टाटा ऐस के लिए फास्टैग की कीमत 400 रुपए होती है, जिसमें सिक्यॉरिटी डिपॉजिट 200 रुपए है. फास्टैग जारी करने की फीस 100 रुपए है.

इसी सप्ताह नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग खाते (FASTag Account) में मिनिमम अमाउंट को हटाने का फैसला किया. NHAI ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य तेजी से फास्टैग की पहुंच को बढ़ाना है, जिससे बिना किसी रुकावट के यातायात सुनिश्चित हो सके और टोल प्लाजा पर होने वाली देरी में कमी आए.

अब मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी नहीं

पहले कई FASTag यूजर्स को अपने FASTag अकाउंट / वॉलेट में पर्याप्त बैलेंस होने के बावजूद टोल प्लाजा से गुजरने की अनुमति नहीं मिलती थी. इसके चलते टोल प्लाजा पर देरी और नोंकझोंक होती थी. NHAI के प्रेस नोट में कहा गया है कि FASTag जारी करने वाले बैंक सिक्यॉरिटी डिपॉजिट के अलावा FASTag अकाउंट/ वॉलेट में न्यूनतम रकम रखना अनिर्वाय कर रहे थे. अब फास्टैग को जारी करने वाले बैंक सिक्योरिटी डिपॉजिट के अलावा न्यूनतम रकम रखना अनिवार्य नहीं कर सकते.

Friday, 12 February 2021

RBI ALERT:- बाजार में गया है 50 और 200 के नक़ली नोट इस तरह करे पहचान !!




 बिजनेस डेस्कः बाजार में धड़ल्ले से 50-200 रुपए के नकली नोट चल रहे है। ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ग्राहकों को जागरूक करने के लिए आगे आई है। उन्होंने नकली नोटों की पहचान बताई है। आरबीआई के मुताबिक कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जालसाजों ने अब बड़े Currency note के बजाय छोटे नोटों के साथ खिलवाड़ शुरू किया है यानि वे छोटी करंसी के नकली नोट बाजार में फैला रहे हैं।

IPL 2021: किंग्स XI पंजाब नए नाम और लोगो पर कर रही विचार, राहुल की अगुवाई में बदलेगा रंग-रूप

 


आईपीएल की फ्रैंचाइजी किंग्स XI पंजाब लीग के 14वें सत्र में नए रंग-रूप में नजर आ सकती है। केएल राहुल की अगुवाई में टीम आईपीएल के 2021 में नए नाम और लोगो के साथ उतर सकती है। पंजाब के लिए आईपीएल का अब तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है। वह सिर्फ 2014 में ही फाइनल तक पहुंची थी लेकिन इसके अलावा लगभग हर सीजन में अंक तालिका में नीचले क्रम पर ही रही।

इस दौरान इस फ्रैंचाइजी ने अपने कई कप्तान, खिलाड़ी और कोच को बदला लेकिन परिणाम कुछ खास नहीं रहा। यूएई में खेले गए आईपीएल 2021 में भी टीम की शुरुआत निराशाजनक रही थी और यहां उसे करीबी हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद राहुल की कप्तानी वाली पंजाब की टीम ने शानदार वापसी की और लीग स्टेज के दूसरे चरण में लगातार पांच मुकाबले जीते।

टीम ने नए सत्र के लिए कप्तान केएल राहुल और कोच अनिल कुंबले को बरकरार रखा है जबकि कई बड़े खिलाड़ियों को नीलामी से पहले रिलीज कर दिया। टीम ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल, मुजीब उर रहमान जैसे कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। इसके बाद टीम की पर्स की रकम भी बढ़कर 53।2 करोड़ हो गई है।

अब स्पोर्ट्सकीड़ा की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब की टीम आईपीएल के 14वें सीजन में नए नाम और लोगो के साथ मैदान मारने उतर सकती है और सीजन के शुरू होने से पहले इसकी पुष्टि की जाएगी। 

वैसे बता दें कि आईपीएल में दिल्ली की टीम भी अपना लोगो और नाम बदल चुकी है। दिल्ली की फ्रैंचाइजी ने अपना नाम बदलकर दिल्ली डेयरडेविल्स से दिल्ली कैपिटल्स रख लिया, साथ ही अपने लोगों में भी बदलाव किया था।

Wednesday, 10 February 2021

UP Board 10th, 12th Exam 2021 Date Out: यूपी बोर्ड ने जारी की 10वीं, 12वीं की परीक्षा डेटशीट, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा, शिक्षा मंत्री ने इसको लेकर कही ये बात

 


UP Board 10th, 12th Exam 2021 Date Out: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा का डेट जारी कर दिया है. यह परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होगी और 10 मई को समाप्त हो जाएगी. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा (UP Board 10th, 12th Exam 2021) के लिए बैठने जा रहे लाखों छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि UPMSP टाइम टेबल जारी करता है. इसके लिए यूपी बोर्ड विस्तार से डेटशीट भी जारी करेगा. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2021 की डेटशीट (UP Board 10th, 12th Exam 2021 Date Sheet) जारी होने के बाद UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

इससे पहले उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने घोषणा की थी कि यूपी बोर्ड 12 वीं 2021 परीक्षा (UP Board 12th Exam 2021) की तारीख और यूपी बोर्ड 10 वीं 2021 की परीक्षा (UP Board 10th Exam 2021) तारीख अप्रैल से मई के बीच घोषित की जानी चाहिए. मालूम हो कि यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा (UP Board 12th Practical Exam 2021) की तिथियां UPMSP द्वारा घोषित की गई हैं. 

यूपी बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा (UP Board 12th Practical Exam 2021) 3 फरवरी से 22 फरवरी, 2021 तक आयोजित की जानी है. प्रैक्टिकल परीक्षा 2 चरणों में आयोजित किए जाने हैं. पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झाँसी, चित्रकूट, फ़ैज़ाबाद, आज़मगढ़, देवीपाटन और बस्ती प्रभागों में यूपी बोर्ड (UP Board) की प्रैक्टिकल परीक्षाएं (UP Board Practical Exam 2021) आयोजित की जाएंगी. वहीं दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडलों में परीक्षा आयोजित की जाएगी.

सोशल मीडिया की निगरानी के लिए सरकार तैयार कर रही है साइबर वॉलंटियर्स आप भी कर सकते है जॉइन

 भारत सरकार सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी तत्वों और भ्रामक पोस्ट करने वालों की निगरानी के लिए एक साइबर सेना तैयार कर रही है जिसे साइबर वॉलंटियर्स नाम दिया जाएगा। देश का कोई भी आम आदमी सरकार के साइबर वॉलंटियर्स में शामिल हो सकेगा और सरकार के लिए काम कर सकेगा। साइबर वॉलंटियर्स का गठन गृह मंत्रालय के अंतर्गत होगा।

cybercrime.gov.in पर दी गई जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया की निगरानी करने के लिए सरकार के साथ कोई भी आम नागरिक काम कर सकता है। यदि आप भी साइबर वॉलंटियर्स के तौर पर काम करना चाहते हैं तो आपको साइबर क्राइम वॉलंटियर्स के तौर पर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा और उसके बाद आप किसी हिंसक, आपत्तिजनक, महिला विरोधी, गैंगरेप और राष्ट्र विरोधी जैसे सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर रिपोर्ट कर सकेंगे।

Tuesday, 9 February 2021

LPG SUBSIDY:- खत्म हो सकती है LPG SUBSIDY


 नई द‍िल्‍ली: हर महीने आप एलपीजी गैस बुकिंग कराते ही होंगे तो ये खबर आपके ल‍िए बड़े काम की है। जैसा कि आप जानते होंगे कि केंद्र सरकार रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग करने पर सब्सिडी सीधे ग्राहक के बैंक खाते में भेजती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जी हां खबर आ रही है कि सरकार एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म कर सकती है।

दरअसल वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2022 के लिए पेट्रोलियम सब्सिडी को कम कर 12,995 करोड़ रुपये कर दिया है।

बजट पेश करने का दौरान वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि उज्ज्वला स्कीम में एक करोड़ लाभार्थियों को भी जोड़ा जाएगा। ऐसे में सरकार को लगता है कि अगर एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाएं जाएंगे तो केंद्र के ऊपर से सब्सिडी का बोझ कम होगा।


केरोसिन और एलपीजी के दाम में लगातार इजाफा

बता दें कि 2019 में भी एलपीजी की कीमतें बढ़ीं थीं, लेकिन ये पेट्रोल में की गई बढ़ोतरी से कम थे। ऐसा ही कुछ इस साल भी हो सकता है। एलपीजी सिलेंडर के दाम रीटेल वेंडर्स बढ़ा सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि सरकार सब्सिडी को ही खत्म करने की तैयारी कर रही है। यही वजह है कि केरोसीन और एलपीजी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।

कम किया जा सकता है सब्सिडी का बोझ

वहीं 15वें वित्त आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि पेट्रोलियम सब्सिडी के जरिए राजस्व साल 2011-12 के 9.1 प्रतिशत के मुकाबले घटकर वित्त वर्ष 2018-19 में यह 1.6 प्रतिशत पर आ गई। जीडीपी के हिसाब से यह 0.8 प्रतिशत से घटकर 0.1 प्रतिशत हो गया। इसी समय केरोसीन सब्सिडी जो 2011-12 में 28,215 करोड़ रुपये हुआ करती थी। बजट में वित्त वर्ष 2020-21 के बजट अनुमान के लिए इसे घटाकर 3,659 करोड़ रुपये कर दिया गया है। खबर के मुताबिक, वित्त आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उज्ज्वला स्कीम से एलपीजी सब्सिडी का बोझ बढ़ सकता है। अगर सरकार सब्सिडी स्कीम को गरीबों तक की ही सीमित रखती है तो सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या को कैप कर इस बोझ को घटाया जा सकता है।

गैस सब्सिडी खाते में आई या नहीं, ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले Mylpg.in वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर तीन एलपीजी सिलेंडर कंपनियों का टैब (तस्वीर के साथ) होगा।
  • अपनी कंपनी (जिसका सिलेंडर लेते हैं) का सेलेक्शन करना होगा।
  • इंडेन गैस का सिलेंडर लेते हैं तो इसके टैब पर ।
  • सब्सिडी आई या नहीं इसे चेक करने के लिए एक नया इंटरफेस खुलेगा।
  • बार मैन्यू में जाकर 'Give your feedback online' पर ।
  • अपना मोबाइल नंबर, एलपीजी कंज्यूमर आईडी, राज्य का नाम, डिस्ट्रीब्यूटर की जानकारी भर दें।
  • इसके बाद 'Feedback Type' पर ।
  • 'Complaint' विकल्प को चुनकर 'Next' का बटन ।
  • नए इंटरफेस में आपकी बैंक डिटेल्स सामने होंगी। डीटेल्स से पता लगेगा कि सब्सिडी की रकम खाते में आई या नहीं।




Sunday, 7 February 2021

आधार में ऐसे करें अपना मोबाइल नंबर अपडेट

 मोबाइल नंबर आधार से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। लेकिन आप अपने आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो उसके लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा। इसे आप मोबाइल नंबर से ओटीटी के माध्यम से भी कर सकते हैं।  UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल नंबर और कैप्चा की मदद से लाॅगइन करें।  यहां आपसे कुछ डिटेल मांगी जाएगी जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड होगा।  ओटीपी को भरने के बाद सब्मिट करें। इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि आप अपना मोबाइल अपने पास रखें।  इसके बाद आप अपडेट करने का विकल्प मिलेगा जहां आप आपको मोबाइल नंबर अपडेट का विकल्प दिखाई देगा। इसमें से मोबाइल नंबर अपडेट को सिलेक्ट करें।  फिर मोबाइल नंबर और कैप्चा पूछा जाएगा। इसके बाद ओटीपी सेंड किया जाएगा इस ओटीपी को एंटर कर ओके पर क्लिक करें। 


केवल एक नंबर डायल करते ही मिलेगी आधार से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी


 आधार कार्ड से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आपको इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब आप केवल एक नंबर डायल करते ही आधार से जुड़ी हर एक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आपको आधार अपडेट से लेकर इसमें हुए बदलाव तक शामिल हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आधार कार्ड आज सभी के लिए एक महत्वपूर्ण डाॅक्यूमेंट बन गया है। आॅफिस में डाॅक्यूमेंटशन से लेकर पासपोर्ट बनवाने तक हर जगह आप अब आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में आपको लगभग हर जगह आधार कार्ड की जरूरत होती है। लेकिन आधार से जुड़ी किसी परेशान या सवाल के लिए आपको कई बार इधर-उधर भटकना पड़ता है। ऐसे में लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए UIDAI ने एक रास्ता निकाला है। अब यूजर्स के लिए एक टाॅल फ्री नंबर जारी किया गया है जिस पर काॅल करके आपको आधार से जुड़े प्रत्येक सवाल का जवाब मिल जाएगा। 

UIDAI ने जारी किया टाॅल फ्री नंबर

UIDAI ने टाॅल फ्री नंबर 1947 जारी किया है। इस नंबर को डायल करते ही आपको आधार से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी। इस टोल फ्री के बारे में यूआईडीआई के ट्विटर अकाउंट पर जानकारी शेयर की गई है। आइए जानते हैं इस टोल फ्री पर किन सवालों के जवाब मिलेंगे।  

मोबाइल नंबर पर मिलेगी आधार की जानकारी

टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल करने पर आपसे सबसे पहले हिंदी या अंग्रेजी भाषा का ख्यन करने के लिए कहा जाएगा।  भाषा के चयन करने के बाद नामांकन का अपडेट जानने के लिए बताए गए बटन को प्रेस करना होगा।  इसके अलावा आप यहां अपनी पंजीकृत शिकायत की स्थिति भी जान सकते हैं। 

Saturday, 6 February 2021

बिहार बोर्ड के परीक्षार्थी ध्यान दे:-13 फरवरी को नही 9 को लिया जाएगा इस विषय का EXAM


 जागरण संवाददाता, पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कला एवं विज्ञान संकाय के वैसे परीक्षार्थी जिन्होंने भाषा विषय-2 के अंतर्गत उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरबिक , पर्शियन, पाली एवं बंगला का चयन किया है, उनकी परीक्षा 9 फरवरी को आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि कुछ परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र भाषा विषय-2 की परीक्षा की तिथि 13 फरवरी छप गई है, ऐसा तकनीकी गलती के कारण हुआ है।

परीक्षार्थियों को एसएमएस से दी गई जानकारी

परीक्षार्थी का संशोधित प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट पर अपलोड करते हुए शिक्षण संस्थानों के प्रधान अथवा उनके द्वारा प्रतिनियुक्त विशेष दूत के माध्यम से परीक्षा केंद्र परीक्षार्थी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

साथ ही केंद्राधीक्षकों के वाट्सअप एवं मेल पर भी भेजकर परीक्षार्थी का संशोधित प्रवेश पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इस संंबंध में सूचना परीक्षार्थी को एसएमएस के माध्यम से भी दे दी गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे बैठक

परीक्षा समिति ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि अपने स्तर पर सभी केंद्राधीक्षकों की बैठक करें और उन्हें स्पष्ट निर्देश दे की परीक्षा के दौरान किसी परीक्षार्थी को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में 7 फरवरी को जिला शिक्षा अधिकारी बैठक करेंगे।

सूचना पट पर होगा प्रकाशन

बिहार बोर्ड ने यह भी निर्देश दिया है कि केंद्राधीक्षक इस संबंध में स्कूल के सूचना पट भी सूचना प्रकाशित करेंगे। इससे बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वालों छात्रों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बताते चलें कि कुछ परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र भाषा विषय-2 की परीक्षा की तिथि 13 फरवरी छप गई है थी, इसपर बोर्ड ने कहा है कि ऐसा तकनीकी गलती के कारण हुआ है। केंद्राधीक्षकों के वाट्सअप एवं मेल पर भी भेजकर परीक्षार्थी का संशोधित प्रवेश पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।


Friday, 5 February 2021

रिपब्लिक भारत चैनल के एंकर विकास शर्मा का निधन, नोएडा के अस्पताल में ली अंतिम सांस


 रिपब्लिक भारत टीवी के मशहूर एंकर विकास शर्मा का निधन हो गया है। वह पिछले तीन दिनों से बीमार थे और गुरुवार शाम अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि उन्हें बुखार था। पिछले दिनों वह कोरोना संक्रमित हुए थे, लेकिन इसे उन्होंने मात दे दी थी।

वह रात 9 बजे ये भारत की बात है शो को प्रस्तुत करते थे। रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी ने कहा है कि यह उनके न्यूज नेटवर्क के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। उन्होंने कहा कि विकास की एंकरिंग का अलग अंदाज था और उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि अब विकास नहीं रहे। अर्नब गोस्वामी ने कहा कि विकास जमीन से जुड़े हुए एंकर थे और बहुत टैलेंटेड थे।

विकास शर्मा के निधन पर कई जानी-मानी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। फिल्ममेकर अशोक पंडित, विधायक अभिजीत सिंह सांगा, बीजेपी विधायक दिनेश चौधरी आदि ने ट्वीट करके संवेदना प्रकट की है।

35 वर्षीय विकास कानपुर के रहने वाले थे और वे नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती थे। वहीं, उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है।


Thursday, 4 February 2021

बिहार:- 'आप इतना ज्ञान कहा से लाते हो। जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज

Updated by AJEET kumar

 बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के लगातार सरकारी आदेशों और निर्णयों पर सवाल उठाए जाने पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को जोरदार कटाक्ष मारा. मांझी ने तेजस्वी यादव की शैक्षणिक योग्यता पर भी तंज कसा है. हालांकि उन्होंने तेजस्वी का नाम नहीं लिया है. मांझी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा,कि बजट पर अर्थशास्त्री, ट्रैक्टर रैली पर किसान, बॉर्डर पर गोली चलने पर सेना विशेषज्ञ, रूपेश मामले का खुलासा होने पर जांच अधिकारी बन जाते हो, ऐ नौंवी फेल विपक्ष आप इतना ज्ञान कहां से लाते हो? बधाई हो बिहार पुलिस.

दरअसल तेजस्वी ने इंडिगो एयर लाइंस के अधिकारी रुपेश सिंह हत्याकांड को लेकर पटना पुलिस के दावे पर सवाल खड़ा किया है.

पुलिस ने इस मामले को रोडरेज की घटना बताते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

रुपेश को एक ही तरफ मारी गई थी 6 गोलियां

इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी रुपेश कुमार सिंह पटना एयरपोर्ट पर पोस्टिड थे. 12 जनवरी के दिन शाम को दो बाइक सवार लोगों ने रुपेश की 6 गोली मारकर हत्या कर दी थी. रुपेश को 6 गोलियां एक ही तरफ मारी गई थी. हालांकि पटना पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है इस मामले में पुलिस ने आदर्श नगर रोड नंबर दो में रहने वाले मनोरंजन के बेटे ऋृतुराज को गिरफ्तार कर लिया है.

Tuesday, 2 February 2021

CBSE Exam Date Sheet 2021: आ गई सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, यहां देखें

 

CBSE Board Exam 2021: सीबीएसई ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 का टाइम-टेबल जारी कर दिया है। एग्जाम का पूरा शेड्यूल खबर में देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

CBSE Board Exam Time-Table: साल 2021 में होने जा रही सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा (CBSE Exam 2021) का टाइम-टेबल जारी कर दिया गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर बोर्ड एग्जाम 2021 डेटशीट (CBSE Board Datesheet) जारी की है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री (Education Minister) रमेश पोखरियाल निशंक (Nishank) ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर सीबीएसई की डेटशीट शेयर की है। बोर्ड 04 मई 2021 से कक्षा 10वीं और 12वीं की मुख्य थ्योरी परीक्षाएं शुरू करेगा। शेड्यूल के अनुसार 10 जून 2021 तक सीबीएसई बोर्ड के सभी पेपर्स की परीक्षाएं संपन्न कर ली जाएंगी। किस तारीख में किस विषय की परीक्षा होगी, इसके लिए पूरी डेटशीट आगे देखें...

शिक्षा मंत्री ने लाइव आकर डेटशीट की घोषणा की है। जल्द ही इसे सीबीएसई की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। फिलहाल डेटशीट नीचे देखें और डाउनलोड करें...
CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION
SECONDARY SCHOOL EXAMINATION-2021
(CLASS-X)
DATE SHEET
DAY, DATE AND TIME SUBJECT CODE SUBJECT NAME
TUESDAY, 04TH MAY 2021
10.30 AM - 01.30 PM 013 ODIA
015 KANNADA
026 LEPCHA
 
THURSDAY, 6TH MAY, 2021
10.30 AM - 01.30 PM 184 ENGLISH LNG & LIT.
MONDAY, 10TH MAY, 2021
10.30 AM - 01.30 PM
002 HINDI COURSE-A
085 HINDI COURSE-B
 
TUESDAY, 11TH MAY, 2021
10.30 AM - 01.30 PM
003 URDU COURSE-A
005 BENGALI
006 TAMIL
023 PERSIAN
099 BAHASA MELAYU
136 THAI
254 ELEM BOOK-K & ACCY
WEDNESDAY, 12TH MAY, 2021
10.30 AM - 01.30 PM 004 PUNJABI
020 GERMAN
 
THURSDAY, 13TH MAY, 2021
012 MALAYALAM
10.30 AM - 01.30 PM 018 FRENCH
021 RUSSIAN
303 URDU COURSE-B
SATURDAY, 15TH MAY, 2021
10.30 AM - 01.30 PM 086 SCIENCE - THEORY
090 SCIENCE W/O PRACTICAL
MONDAY, 17TH MAY, 2021
10.30 AM - 12.30 PM 049 PAINTING
TUESDAY, 18TH MAY, 2021
10.30 AM - 01.30 PM 076 NATIONAL CADET CORPS
132 GURUNG
10.30 AM - 12.30 PM
032 CARNATIC MUSIC (MEL INS)
034 HINDUSTANI MUSIC (VOCAL)
035 HINDUSTANI MUSIC (MEL INS)
036 HINDUSTANI MUSIC (PER INS)
THURSDAY, 20TH MAY, 2021
10.30 AM - 01.30 PM 064 HOME SCIENCE
FRIDAY, 21ST MAY, 2021
10.30 AM - 01.30 PM 041 MATHEMATICS STANDARD
241 MATHEMATICS BASIC


SATURDAY, 22ND MAY, 2021
10.30 AM - 01.30 PM 094 JAPANESE
154 ELEM. OF BUSINESS
10.30 AM - 12.30 PM 031 CARNATIC MUSIC (VOCAL)
033 CARNATIC MUSIC (PER INS)
TUESDAY, 25TH MAY, 2021
007 TELUGU
008 SINDHI
009 MARATHI
010 GUJARATI
011 MANIPURI
014 ASSAMESE
017 TIBETAN
024 NEPALI
10.30 AM - 01.30 PM 025 LIMBOO
089 TELUGU - TELANGANA
092 BODO
093 TANGKHUL
095 BHUTIA
096 SPANISH
097 KASHMIRI
098 MIZO
131 RAI
133 TAMANG
134 SHERPA
 
THURSDAY, 27TH MAY, 2021
10.30 AM - 01.30 PM 087 SOCIAL SCIENCE
SATURDAY, 29TH MAY, 2021
10.30AM - 12.30 PM
402 INFORMATION TECHNOLOGY
406 INTRODUCTION TO TOURISM
417 ARTIFICIAL INTELLIGENCE
MONDAY, 31ST MAY, 2021
401 RETAIL
403 SECURITY
404 AUTOMOTIVE
405 INTRODUCTION TO FIN.MARKETS
407 BEAUTY & WELLNESS
10.30AM - 12.30 PM 408 AGRICULTURE
409 FOOD PRODUCTION
410 FRONT OFFICE OPERATIONS
411 BANKING & INSURANCE
412 MARKETING & SALES
413 HEALTH CARE
414 APPAREL
415 MEDIA
416 MULTI SKILL FOUND. COURSE
WEDNESDAY, 02ND JUNE, 2021
10.30 AM - 01.30 PM 016 ARABIC
122 SANSKRIT
MONDAY, 07TH JUNE, 2021
10.30AM - 12.30 PM 165 COMPUTER APPLICATIONS

NOTES:
1. Duration of time for each paper has been indicated in the Date-Sheet.
2. However, duration of time for each subject/paper as given on the question paper 
be followed meticulously. 
3. Answer books would be distributed to candidates between 10.00 AM–10.15 AM.
4. Candidates would write their particulars on the answer book.
5. Particulars shall be checked and signed by Assistant Superintendent(s).
6. Question paper will be distributed at 10.15 AM.
7. From 10.15 AM–10.30 AM (15 minutes), candidates shall read the question paper.
8. Candidates would plan proper strategy to write the answers.
9. At 10.30 AM candidates will start writing the answers.
10.No enquiries about date of declaration of result shall be attended to.
11.For updates, please visit www.cbse.nic.in
 
DELHI (Dr SANYAM BHARDWAJ)
DATE:- 2ND FEBRUARY, 2021 CONTROLLER OF EXAMINATI