Sunday, 31 January 2021

Budget 2021 LIVE UPDATE

 ई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में देश का आम बजट 2021 पेश कर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट भाषण पढ़ रही हैं। बजट भाषण पढ़ते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि सरकार ने मई में 5 मिनी बजट पेश किए, आत्मनिर्भर पैकेज GDP का 13 फीसदी हिस्सा है। गरीबों के लिए सरकार गरीब कल्याण योजना लेकर आई। लॉकडाउन में PMGKY योजना लेकर लाई गई। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज मिला। यह इस दशक का पहला बजट है।

कोरोना संकट काल में अर्थव्यवस्था की रुकी रफ्तार को फिर से बढ़ाने के लिए इस बजट पर हर किसी की नजरें हैं।

बजट 2021 की बड़ी बातें- ताजा अपडेट (Budget 2021 Live Update)

देश में बिजली से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर जोर

सरकार की ओर से 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की स्कीम लॉन्च की जा रही है।


यह स्कीम देश में बिजली से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम करेगी। सरकार की ओर से हाइड्रोजन प्लांट बनाने का भी ऐलान किया गया है। बिजली क्षेत्र में PPP मॉडल के तहत कई प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा।

नेशनल रेल प्लान 2030 तैयार

नेशनल रेल प्लान 2030 तैयार है। फ्यूचर रेडी रेल सिस्टम बनाना हमारा लक्ष्य है। मेक इन इंडिया पर फोकस है। वेस्टर्न और ईस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर जून, 2022 तक तैयार हो जाएगा। सोन नगर-गोमो सेक्शन पीपीपी मोड पर बनेगा।

6 स्तंभों पर टिका है 2021-22 का बजट

- 2021-22 का बजट 6 स्तंभों पर टिका है। पहला स्तंभ है स्वास्थ्य और कल्याण, दूसरा-भौतिक और वित्तीय पूंजी और अवसंरचना, तीसरा-अकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना, 5वां-नवाचार और अनुसंधान और विकास, 6वां स्तंभ-न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन।

- 1100 किलोमीटर लंबी नेशनल हाईवे वर्क्स केरल में होगा। इस पर 65 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। मुंबई-कन्याकुमारी कॉरिडोर इसका हिस्सा होगा। वहीं, 6500 किलोमीटर हाईवे बंगाल में बनाया जाएगा। इस पर 25 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें कोलकाता-सिल्लीगुड़ी रोड का रिपेयर भी शामिल है।

- भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत 3 हजार किलोमीटर से ज्यादा बन चुके हैं। 8 हजार किलोमीटर का कॉन्ट्रैक्ट मार्च तक दिया जाएगा। रोड इन्फ्रा और इकॉनमिक कॉरिडोर पर काम हो रहा है। 3500 किलोमीटर लंबी लड़क तमिलनाडु में बन रही है। मदुरै-कोल्लम कॉरिडोर शामिल है।

- हमने पिछले बजट में 4.21 लाख करोड़ कैपिटल एक्सपेंडीचर के लिए दिए थे। इस बार 4.39 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे। अगले साल 5.54 लाख करोड़ रुपए खर्च का प्रावधान है।

- रेलवे डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर, NHAI के टोल रोड, एयरपोर्ट जैसे संसाधनों को असेट मोनेटाइजेशन मैनेजमेंट के दायरे में लाया जाएगा।

ये बजट 'आपदा में अवसर' की तरह है।

- ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की जीत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि हमारे पास कैसी क्वॉलिटी है। जो पीछे थे उन्होंने आगे निकलकर परफॉर्म किया। भारत में सबसे कम ऐक्टिव कोरोना केस हैं। हमारी लड़ाई जीत की तरफ है।

- आत्मनिर्भर भारत 130 करोड़ लोगों की आकांक्षा है। इंटरनेशनल सोलार अलायंस में हम साथ हैं। हम नेशन फर्स्ट, किसानों की आमदनी दोगुनी करने, गुड गवर्नेंस, सबके लिए शिक्षा, महिला सशक्तिकरण पर फोकस करेंगे।

- प्रिवेंटिव, क्यूरेटिव और वेल बीईंग, पीएम आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना शुरू होगी। इस पर 61 हजार करोड़ रुपए अगले 6 साल में खर्च होंगे। प्राइमरी से लेकर उच्च स्तर तक की स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च किया जाएगा। नई बीमारियों पर फोकस होगा। नैशनल हेल्थ मिशन से अलग होगा। 75 हजार ग्रामीण हेल्थ सेंटर, सभी जिलों में जांच केंद्र, क्रिटिकल केयर हॉस्पीटल ब्लॉक 602 जिलों में , नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, इंटिग्रेडेट हेल्थ इनफो पोर्टल को मजबूत बनाया जाएगा।

- 17 नए पब्लिक हेल्थ यूनिट को चालू किया जाएगा। 32 एयरपोर्ट पर भी ये बनेंगे। नेशनल इंस्टीट्यूशन ऑफ वर्ल्ड हेल्थ बनेगा। 9 बायो लैब बनेगा। चार नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी बनेगा।

पोषण पर फोकस किया जाएगा। न्यूट्रीशन 112 अस्परेशनल जिलों में इस पर खास ध्यान दिया जाएगा। जल जीवन मिशन (अर्बन) लॉन्च किया जाएगा। सभी शहरी निकायों के साथ इस पर काम होगा।

शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 पर एक लाख 41 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। अगले पांच साल में दो हजार करोड़ रुपए क्लीन एयर पर खर्च होंगे।

पुरानी कारों को स्क्रैप किया जाएगा। इससे प्रदूषण कंट्रोल होगा। तेल आयात बिल भी घटेगा। ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर बनाए जाएंगे। निजी गाड़ी 20 साल बाद इन सेंटर ले जाने होंगे।

35 हजार करोड़ कोविड वैक्सीन के लिए होगा। जरूरत हुई तो और फंड दिया जाएगा। 2 लाख 32 हजार करोड़ रुपए का हेल्थ बजट। पिछली बार 92 हजार करोड़ का था। इस बार 137 फीसदी की बढोतरी हुई है।

रोडक्शन लिंक्ड इनसेंटिव स्कीम- 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनने के लिए मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस जरूरी है। ग्लोबल सप्लाई चेन में शामिल करना हमारा लक्ष्य है जिससे ग्लोबल चैंपियन बन सकें। सरकार ने इसके लिए 1.5 लाख करोड़ रुपए का ऐलान किया था।

आत्मानिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की

मई 2020 में, गवर्नमेंट ने आत्मानिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की, रिकवरी को बनाए रखने के लिए हमने दो और आत्मानिर्भर पैकेजों की शुरुआत की. RBI द्वारा किए गए उपायों सहित सभी पैकेजों का कुल वित्तीय प्रभाव लगभग 27.1 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान था।

भारत के पास कोरोन के 2 टीके उपलब्ध हैं

आज भारत के पास 2 टीके उपलब्ध हैं और उसने न केवल अपने नागरिकों को ही नहीं बल्कि 100 या उससे अधिक देशों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया है. जल्द ही 2 और टीके भी मिलने की उम्मीद है।

सरकार ने गरीबों के लाभ के लिए संसाधनों को बढ़ाया

सरकार ने सबसे गरीब लोगों के लाभ के लिए अपने संसाधनों को बढ़ाया। पीएम गरीब कल्याण योजना, तीन आत्मनिर्भर भारत पैकेज और उसके बाद की घोषणाएं अपने आप में पांच मिनी बजट की तरह थीं।

दो या तीन और वैक्सीन्स जल्द आएंगी

कोविड का मुकाबला करने के लिए जीडीपी का 13 फीसदी खर्च हुआ। दो या तीन और वैक्सीन्स जल्द आएंगी।

आत्मनिर्भर पैकेज ने रिफॉर्म को आगे बढ़ाया

पीएम मोदी ने गरीब तबकों के लिए खजाना खोले रखा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आत्मनिर्भर योजना मिनी बजट की तरह ही है। आत्मनिर्भर पैकेज ने रिफॉर्म को आगे बढ़ाया। वन नेशन, वन राशन कार्ड, प्रोडक्शन लिंक्ड इनसेंटिव, फेसलेस इनकम टैक्स असेसमेंट जैसे सुधार आगे बढ़ाए गए।

देश की बुनियाद को डिगने नहीं दिया

मैं सदन के सभी सदस्यों की तरफ से इन लोगों को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने देश की बुनियाद को डिगने नहीं दिया। विधानसभा और संसद सदस्यों ने सैलरी दे दी। हमने आत्मनिर्भर पैकेज दिए। इस पर 27.1 लाख करोड़ रुपए दिए जो जीडीपी का 13 प्रतिशत है।

लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरू की

तीन हफ्ते के कंपलीट लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरू की गई। इससे 80 करोड़ लोगों को फायदा मिला। आठ करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस सिलिंडर मिला। बड़ी आबादी घर में थी। इसके बावजूद हेल्थ वर्कर, बैंक वर्कर, बिजली वाले, हमारे अन्नदाता और जवान नॉर्मल तरीके से काम करते रहे।

ऐसा बजट पहले कभी नहीं बना

जिस तरह से इस बार बजट बनाया गया वैसा पहले कभी नहीं हुआ, ये एक बड़ी चुनौती थी। पिछली बार जब हम बजट पेश कर रहे थे तब ये पता नहीं था कि ग्लोबल इकॉनमी कहां जाने वाली है। हमने ये कल्पना नहीं की थी कि हम हेल्थ संकट की तरफ बढ़ रहे हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2021-22 का बजट पेश किया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में देश का आम बजट 2021 पेश कर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट भाषण पढ़ रही हैं। कोरोना संकट काल में अर्थव्यवस्था की रुकी रफ्तार को फिर से बढ़ाने के लिए इस बजट पर हर किसी की नजरें हैं।

Updated by AJEET KUMAR

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा ये बजट 'आपदा में अवसर की तरह'

 नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज वित्तवर्ष 2021 का आम बजट पेश कर रही हैं, सरकार ने इस बजट में के कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया है। केंद्र सरकार की तरफ से वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कोविड 19 जैसी महामारियों से निपटने के लिए की जाने वाले वैक्सीनेशन के लिए अलग से 35,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। सरकार ने इसके अलावा सरकार की तरफ से कहा गया है कि यह आपदा में अवसर की तरह है।

बिहार में अब जाति, आय , आवासीय के लिए अब नही लगाना पड़ेगा block के चक्कर। घर बैठे बन जायेगा।

 Bihar News : बिहार में अब आवासीय, जाति और आय सर्टिफिकेट बनाने के लिए अंचलाधिकारी यानी सर्किल ऑफिसर के दफ्तर में चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. दरसअल, सरकार के नये नियम के मुताबिक अब इन प्रमाण पत्र को जारी करने का अधिकार राजस्व अधिकारी को दे दिया गया है. नए नियमों के मुताबिक अब राजस्व अधिकारी ही इन सर्टिफिकेट को जारी करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नीतीश सरकार ने आय, आवासीय और जाति प्रमाण पत्र के लिए नियमों में बदलाव किया है. अब इन सर्टिफिकेट को जारी करने का अधिकार राजस्व अधिकारी को दिया गया है. बिहार में इस फैसले से लोगों को सर्किल ऑफिस में चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा

ऑनलाइन की सुविधा- बता दें कि नीतीश सरकार ने आवासीय, आय और जाति सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन की सुविधा भी शुरु की है. इन प्रमाण पत्रों को हासिल करने के लिए लोगों को ऑफिस के काउटंर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बिहार सरकार ने बीते दिनों आदेश जारी कर बताया कि लोक सेवा का अधिकार अधिनियम (RTPS) में अहम बदलाव किया है. अब तय समय सीमा में ये प्रमाणपत्र बनकर संबंधित व्यक्ति के इ-मेल पर आ जायेंगे. इन्हें डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं और इसकी सॉफ्ट कॉपी को ऑनलाइन सुरक्षित करके भी रख सकते हैं

इस तरीके से कर सकेंगे डाउनलोड- बिहार में आवासीय, आय और जाति प्रमाण पत्र अब आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए आवेदन करने के दौरान ही अभ्यर्थी को अपना मोबाइल नंबर और इ-मेल आइडी देना अनिवार्य होगा. प्रक्रिया के बाद इन प्रमाणपत्रों के बनने के लिए निर्धारित समय सीमा अधिकतम 10 कार्यदिवस के अंदर संबंधित व्यक्ति के इ-मेल पर प्रमाणपत्र तैयार होकर चला जायेगा. इसके साथ ही मोबाइल पर अलग से एक एसएमएस भी जायेगा, जिसमें लिंक दिया रहेगा. इस लिंक पर के कोई अपने प्रमाणपत्र को डाउनलोड कर सकते हैं.

PM MODI MAN KI BAT

 नई दिल्ली, एएनआइ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को मन की बात (Mann KI Baat) कार्यक्रम में कहा कि कोरोना महामारी (Coronavirus) का सालभर मजबूती से मुकाबला करने के बाद भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चला रहा है, लेकिन इस सबके बीच 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन लालकिले (Red Fort) पर हुई घटना से देश बहुत दुखी हुआ। पीएम ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की 73वीं कड़ी को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि कोरोना टीकाकरण के मामले में भारत आज आत्मनिर्भर हो गया है और भारत जितना सक्षम होगा, उतना ही अधिक दुनिया को लाभ होगा।

नए साल में जनवरी के महीने के दौरान मनाए गए पर्व व त्योहारों के साथ अन्य घटनाओं व कायर्क्रमों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'इन सबके बीच, दिल्ली में 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देख देश बहुत दुखी भी हुआ

हमें आने वाले समय को नई आशा और नवीनता से भरना है। हमने पिछले साल असाधारण संयम और साहस का परिचय दिया। इस साल भी हमें कड़ी मेहनत करके अपने संकल्पों को सिद्ध करना है।

केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री ने कहा कि कृषि के आधुनिकीकरण के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है और इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं, ये प्रयास जारी रहेंगे। प्रधानमंत्री ने 23 जनवरी को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाए जाने और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की शानदार परेड का भी जिक्र किया। इसके अलवा उन्होंने भारतीय क्रिक्रेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में मिली जीत का भी उल्लेख किया।

कोरोना के खिलाफ चल रहे देशव्यापी टीकाकरण अभियान का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि संकट के समय में भारत दुनिया की सेवा इसलिए कर पा रहा है, क्योंकि आज वह दवाओं और टीके को लेकर आत्मनिर्भर है। उन्होंने कहा कि यही सोच आत्मनिर्भर भारत अभियान की भी है। भारत, जितना सक्षम होगा, उतनी ही अधिक मानवता की सेवा करेगा, उतना ही अधिक लाभ दुनिया को होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सिर्फ 15 दिन में भारत अपने 30 लाख से ज्यादा कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण कर चुका है जबकि अमेरिका जैसे समृद्ध देश को इसी काम में 18 दिन लगे थे और ब्रिटेन को 36 दिन। उन्होंने कहा, जैसे कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई एक उदाहरण बनी है, वैसे ही अब हमारा टीकाकरण अभियान भी दुनिया में एक मिसाल बन रहा है। उन्होंने कहा कि हमने पिछले साल असाधारण संयम और साहस का परिचय दिया और इस साल भी हमें कड़ी मेहनत करके अपने संकल्पों को सिद्ध करना है।

PAN CARD IMPORTANT NEWS 2021

 Aadhaar card के जरिए चंद मिनटों में पा सकते हैं PAN card.  Read full INFORMATION 


Get Instant PAN using Aadhaar Card वैध आधार कार्ड रखने वाले लोग इस सुविधा के तहत अपना पैन कार्ड दस मिनट से भी कम समय में बनवा सकते हैं। यह पूरी तरह निशुल्क सुविधा है। आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट से पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा।



नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हमें कई तरह के वित्तीय कार्यों के लिए पैन कार्ड (PAN card) की आवश्यकता होती है। बहुत बार ऐसा होता है कि पैन कार्ड नहीं होने के चलते लोगों के आवश्यक वित्तीय कार्यों में देरी हो जाती है या वे अटक जाते हैं। अगर आपको भी तत्काल पैन कार्ड की जरूरत पड़ गई है और आपने अभी तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है, तो चिंता की कोई बात नहीं है। आप चंद मिनटों में ऑनलाइन अपना ई-पैन कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको लंबा-चौड़ा आवेदन फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। आप महज आधार नंबर के जरिए पैन कार्ड बनवा सकते हैं।  इसके तहत Aadhaar आधारित e-KYC के जरिए तत्काल PAN (Permanent Account Number) जारी हो जाता है।

वैध आधार कार्ड रखने वाले लोग इस सुविधा के तहत अपना पैन कार्ड दस मिनट से भी कम समय में बनवा सकते हैं। यह पूरी तरह निशुल्क सुविधा है। आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट से पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा। आपको e-PAN के लिए अप्लाई करने के लिए केवल 12 अंक का आधार नंबर डालने की जरूरत होगी। हालांकि, इसके लिए मोबाइल नंबर का आधार नंबर के साथ लिंक होना जरूरी होता है। आइए जानते हैं कि इसकी क्या प्रॉसेस है।

Wednesday, 27 January 2021

ADHAR CARD NEW UPDATE 2021

 आप Aadhaar Card में अपनी फोटो बदलना चाहते हैं तो इन आसान स्टेप को फॉलो करके आप आधार कार्ड में अपनी फोटो अपडेट कर सकते हैं 


नई दिल्ली: आमतौर पर अधिकतर लोगों की आधार कार्ड में फोटो सही तरीके से प्रिंट नहीं होती है. और यही कारण रहता है कि आधार कार्ड की खराब फोटो को अक्सर लोग दिखाने में बचते या संकोच करते है. ऐसे में यदि आपकी फोटो भी आधार कार्ड में अच्छी नहीं दिखती तो आप घर बैठे इसमें बदलाव कर सकते है. इसके अलावा ज्यादा ही खराब फोटो होने पर पहचान की परेशानी भी खड़ी हो जाती है. ऐसी परेशानी से बचने के लिए हमेशा अपने आधार कार्ड को अपडेट करते रहना चाहिए. 



समय समय पर करें अपडेट

हर भारतीय नागरिक के अपने आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर, फोटो के साथ उसकी बायोमेट्रिक जानकारी आदि होती है. ये सभी जानकारी अगर सही नहीं होगी तो अपडेट करना चाहिए. यदि आप भी आधार कार्ड में घर बैठे अपना फोटो अपडेट करना चाहते हैं तो दो तरीकों को अपना सकते हैं...... 


पहला तरीका : पास के केंद्र में जाकर आधार कार्ड की फोटो में बदलाव


1. सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट को खोलें.

2. Get Aadhaar में आधार नामांकन/अपडेट फॉर्म को डाउनलोड कर लें.


3. अब फॉर्म को सही से भरने के बाद आधार नामांकन केंद्र में जाकर जमा कर दें.


4. केंद्र पर आपको बायोमेट्रिक डाटा को फिर कैप्‍चर करना होगा.


5. इस पूरी प्रोसेस में फोटो, फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैन आदि शामिल है.


6. इतना सब करने के बाद आधार डिटेल्स अपडेट हो जाएगी.


दूसरा तरीका:  POST के माध्यम से करें आधार कार्ड में फोटो में बदलाव


1. सबसे पहले UIDAI पोर्टल पर Aadhaar Card Update Correction फॉर्म को डाउनलोड कर लें और

फॉर्म में पूछी गईं सभी जानकारियों को भर दें.


2. UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय के नाम आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए एक पत्र लिखें.


3. पत्र के साथ अपने  खुद के प्रमाणित फोटो जो आपकी पसंद (साइन करके) को अटैच कर दें.


4. फॉर्म और पत्र दोनों को UIDAI के कार्यालय का पता लिखकर पोस्ट कर दें.


5.  दो सप्ताह में नई फोटोग्राफ के साथ आपको आपका नया आधार कार्ड मिल जाएगा.