Wednesday, 14 April 2021

SBI Recruitment 2021: 12वीं पास के लिए SBI में इन पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी


 SBI Recruitment 2021: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क कैडर के तहत 67 फार्मासिस्ट की भर्ती (SBI Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (SBI Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती (SBI Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत 67 पदों को भरा जाएगा.

SBI Recruitment 2021: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क कैडर के तहत 67 फार्मासिस्ट की भर्ती (SBI Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (SBI Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती (SBI Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत 67 पदों को भरा जाएगा. Also Read - SBI Recruitment 2021: 12वीं पास के लिए SBI में इन पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ibpsonline.ibps.in/sbiphccmar21/ पर क्लिक करके भी इन पदों (SBI Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://www.sbi.co.in/web/careers#lattest के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (SBI Recruitment 2021) भी देख सकते हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा 23 मई, 2021 को अस्थाई रूप से आयोजित की जाएगी. इन पदों (SBI Recruitment 2021) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मई है.


ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 03 मई 2021

परीक्षा तिथि: 23 मई 2021

Wednesday, 3 March 2021

RATION CARD :-रासन कार्ड से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचना किसी प्रकार की जानकारी के TOLL FREE NO.

 नई दिल्ली. राशन कार्ड (Ration Card) एक सरकारी दस्तावेज है जिसके जरिए सरकारी वितरण प्रणाली के तहत उचित दर की दुकानों से गेंहू, चावल आदि बाजार मूल्य से कम दाम पर खरीदा जा सकता है. लेकिन खाद्यान्न वितरण (Food Distribution) को लेकर आए दिन शिकायतें (Complaints) आ रही हैं. अक्सर देखा जा रहा है कि राशन डीलर कार्डधारकों को उनके कोटे का अनाज देने में आनाकानी करते हैं. अगर आपको को इस तरह की किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप टोल-फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं.


NFSA के वेबसाइट पर कर सकते हैं शिकायत- नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल (NFSA) पर हर राज्यों के लिए अलग-अलग टोल-फ्री नंबर दिए गए हैं.


आप चाहें तो एनएफएसए (NFSA) के वेबसाइट https://nfsa.gov.in पर जा कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर मेल के जरिए और फोन नंबर के जरिए शिकायत दर्ज किए जाते हैं. हर राज्यों का अलग-अलग टोल-फ्री नंबर है. बता दें कि हर राज्य में राशन कार्ड बनवाने का तरीका भी अलग-अलग होता है.


सरकार भ्रष्टाचार को कम करने और खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने के लिए शिकायत हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं ताकि सब्सिडी वाले राशन गरीबों तक पहुंच सकें. केंद्र सरकार गरीब लोगों के लिए अनाज की जमाखोरी में शामिल राशन डीलरों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. यदि कोई राशन कार्ड धारक अपना भोजन कोटा प्राप्त नहीं कर रहा है, तो वे टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

यहां देखें राज्यवार शिकायत हेल्पलाइन नंबर

आंध्रप्रदेश - 1800-425-2977
अरुणाचल प्रदेश - 03602244290
असम - 1800-345-3611
बिहार- 1800-3456-194
छ्त्तीसगढ़- 1800-233-3663
गोवा- 1800-233-0022
गुजरात- 1800-233-5500
हरियाणा - 1800-180-2087
हिमाचल प्रदेश - 1800-180-8026
झारखंड - 1800-345-6598, 1800-212-5512
कर्नाटक- 1800-425-9339
केरल- 1800-425-1550
मध्यप्रदेश- 181
महाराष्ट्र- 1800-22-4950
मणिपुर- 1800-345-3821
मेघालय- 1800-345-3670
मिजोरम- 1860-222-222-789, 1800-345-3891
नागालैंड- 1800-345-3704, 1800-345-3705
ओड़िशा - 1800-345-6724 / 6760
पंजाब - 1800-3006-1313
राजस्थान - 1800-180-6127
सिक्किम - 1800-345-3236
तमिलनाडू - 1800-425-5901
तेलंगाना - 1800-4250-0333
त्रिपुरा- 1800-345-3665
उत्तरप्रदेश- 1800-180-0150
उत्तराखंड - 1800-180-2000, 1800-180-4188
पश्चिम बंगाल - 1800-345-5505
दिल्ली - 1800-110-841
जम्मू - 1800-180-7106
कश्मीर - 1800-180-7011
अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह - 1800-343-3197
चण्डीगढ़ - 1800-180-2068
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव - 1800-233-4004
लक्षद्वीप - 1800-425-3186
पुदुच्चेरी - 1800-425-1082

Sunday, 14 February 2021

SBI ने 40 करोड़ ग्राहकों को किया अलर्ट! न करें इस ऐप को डाउनलोड, वरना अकाउंट हो जाएगा खाली

 

एसबीआई ने कहा है कि ऐसी कोई भी इंस्‍टेंट लोन एप जो आपको बिना किसी पेपरवर्क के बस दो मिनट में लोन मुहैया कराने का दावा करे, उससे बचें. अक्‍सर लोग इस तरह से लोन तो ले लेते हैं लेकिन फिर उन्‍हें भारी ब्‍याज दर अदा करनी पड़ जाती है.



स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को इंस्‍टेंट लोन एप्‍स के प्रति आगाह किया है. एसबीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर ग्राहकों को अलर्ट किया है और कहा है कि वह किसी भी ऐसे लिंक पर क्लिक करें जो अवांछित हों और साथ ही ऐसी एप्‍स से भी दूर रहें जो इंस्‍टेंट लोन्‍स मुहैया कराने के दावे करती हों. एसबीआई की तरफ से स्‍पष्‍ट कहा गया है कि अगर वो ऐसे लिंक्‍स पर क्लिक करते हैं तो फिर उनके अकाउंट को खाली होते देर नहीं लगेगी.

5 मिनट में 2 लाख तक के लोन का वादा

एसबीआई के मुताबिक ग्राहकों को मैसेज भेजे जा रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि उन्‍हें सिर्फ पांच मिनट में दो लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है. उन्‍हें बस इस लिंक पर क्लिक करना होगा. एसबीआई ने अपने ग्राहकों को कहा है कि वो ऐसे लिंक्‍स पर क्लिक न करें नहीं तो उनके बैंक अकाउंट को भारी चपत लग सकती है. एसबीआई ने ग्राहकों को कहा है कि वो अपने बारे में कोई भी जानकारी ऐसे किसी लिंक पर न दें जो खुद को एसबीआई या फिर दूसरे बैंक के तौर पर प्रस्‍तुत कर रहा हो.

हद से ज्‍यादा इंट्रेस्‍ट

एसबीआई ने कहा है कि ऐसी कोई भी इंस्‍टेंट लोन एप जो आपको बिना किसी पेपरवर्क के बस दो मिनट में लोन मुहैया कराने का दावा करे, उससे बचें. अक्‍सर लोग इस तरह से लोन तो ले लेते हैं लेकिन फिर उन्‍हें भारी ब्‍याज दर अदा करनी पड़ जाती है. लोगों को इसके बाद बहुत से पैसा कर्ज में लेना पड़ता है ताकि वो कर्ज चुका सकें. कभी-कभी लोगों के पास फिरौती के लिए भी कॉल आने लगते हैं.

बहुत से लोगों की जिंदगियां ही इसकी वजह से खत्‍म हो गई हैं. एसबीआई ने ग्राहकों से स्‍पष्‍ट कहा है कि वो बैंक का दावा करने वाली ऐसी किसी भी कॉल पर कोई डिटेल न शेयर करें जिस पर उनसे बैंक अकाउंट या फिर ओटीपी जैसी जानकारी मांगी गई है.

एसबीआई की गाइडलाइंस

एसबीआई ने जो सेफ्टी टिप्‍स शेयर किए हैं वो कुछ इस तरह से हैं-

जो ऑफर है उसके लिए नियम और शर्तों को चेक करें.
किसी भी संदिग्‍ध लिंक को क्लिक करने से बचें. कोई भी एप डाउनलोड करने से पहले उसकी विश्‍वसनीयता को चेक करें.
अपनी सभी वित्‍तीय जरूरतों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

https://bank.sbi

RBI ने भी दी चेतावनी

बैंक, नॉन बैकिेंग वित्‍तीय कंपनियां जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के साथ रजिस्‍टर्ड हैं, उनकी तरफ से कानूनी तौर पर लोन की पेशकश की जा सकती है. इसके अलावा राज्‍य सरकारों के साथ रजिस्‍टर्ड ईकाईयां भी कर्ज की पेशकश कर सकती हैं.

पिछले माह आरबीआई ने व्‍यक्तियों और छोटे उद्योगों को वॉर्निंग दी थी. एसबीआई ने कहा था कि किसी भी तरह से अनाधिकृत डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर आकर धोखाधड़ी का शिकार होने से बचें.

आरबीआई के मुताबिक इन प्‍लेटफॉर्म पर जिस कर्ज की पेशकश की जाती है, उसकी ज्‍यादा ब्‍याज दर बहुत ज्‍यादार होती है, कई प्रकार के चार्ज छिपे हुए होते हैं, रिकवरी करने के तरीके ऐसे होते हैं जो स्‍वीकार नहीं हैं और साथ ही यह उधार लेने वाले व्‍यक्तियों का डाटा मोबाइल फोन पर हासिल करके समझौतों का गलत प्रयोग करते हैं.

Saturday, 13 February 2021

सोमवार से पहले कर लें ये काम नहीं तो सड़क पर गाड़ी चलाने में होगी परेशानी, PNB दे रहा है खास मौका

 


यह वैलेंटाइन वीक चल रहा है जो रविवार को खत्म हो जाएगा. अपनी प्रेमिका के साथ सड़कों पर कार में सफर करने का अनुभव ही कुछ और होता है, लेकिन रविवार तक अगर आपने एक काम नहीं किया तो यह सुखद अनुभव बिगड़ सकता है. दरअसल 15 फरवरी से हर वाहन के लिए फास्टैग (FASTags) को जरूरी कर दिया गया है. इससे पहले इसकी डेडलाइन 1 जनवरी 2021 तक रखी गई थी. ऐसे में आपने अगर अभी तक अपनी कार में फास्टैग नहीं लगाया है तो यह काम जल्द से जल्द करवा लें.

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक इसमें आपकी मदद कर रहा है. आप बैंक से फास्टैग खरीद सकते हैं. इसके लिए बैंक ने अलग से हेल्पलाइन नंबर (New Help Line no- 18004196610) जारी किया है. यह काम ऑनलाइन भी किया जा सकता है. इसके लिए पीएनबी की वेबसाइट पर जाना है और फास्टैग संबंधी एप्लिकेशन फॉर्म को जमा करना है. पेमेंट करना है और बैंक आपके ऐड्रेस पर इसे डिलिवर कर देगा. इसके लिए आपको कुछ डॉक्युमेंट की जरूरत होती है, जैसे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और KYC लिस्टेड कुछ अन्य डॉक्युमेंट की जरूरत होती है. कार, जीप, वैन और टाटा ऐस के लिए फास्टैग की कीमत 400 रुपए होती है, जिसमें सिक्यॉरिटी डिपॉजिट 200 रुपए है. फास्टैग जारी करने की फीस 100 रुपए है.

इसी सप्ताह नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग खाते (FASTag Account) में मिनिमम अमाउंट को हटाने का फैसला किया. NHAI ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य तेजी से फास्टैग की पहुंच को बढ़ाना है, जिससे बिना किसी रुकावट के यातायात सुनिश्चित हो सके और टोल प्लाजा पर होने वाली देरी में कमी आए.

अब मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी नहीं

पहले कई FASTag यूजर्स को अपने FASTag अकाउंट / वॉलेट में पर्याप्त बैलेंस होने के बावजूद टोल प्लाजा से गुजरने की अनुमति नहीं मिलती थी. इसके चलते टोल प्लाजा पर देरी और नोंकझोंक होती थी. NHAI के प्रेस नोट में कहा गया है कि FASTag जारी करने वाले बैंक सिक्यॉरिटी डिपॉजिट के अलावा FASTag अकाउंट/ वॉलेट में न्यूनतम रकम रखना अनिर्वाय कर रहे थे. अब फास्टैग को जारी करने वाले बैंक सिक्योरिटी डिपॉजिट के अलावा न्यूनतम रकम रखना अनिवार्य नहीं कर सकते.

Friday, 12 February 2021

RBI ALERT:- बाजार में गया है 50 और 200 के नक़ली नोट इस तरह करे पहचान !!




 बिजनेस डेस्कः बाजार में धड़ल्ले से 50-200 रुपए के नकली नोट चल रहे है। ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ग्राहकों को जागरूक करने के लिए आगे आई है। उन्होंने नकली नोटों की पहचान बताई है। आरबीआई के मुताबिक कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जालसाजों ने अब बड़े Currency note के बजाय छोटे नोटों के साथ खिलवाड़ शुरू किया है यानि वे छोटी करंसी के नकली नोट बाजार में फैला रहे हैं।

IPL 2021: किंग्स XI पंजाब नए नाम और लोगो पर कर रही विचार, राहुल की अगुवाई में बदलेगा रंग-रूप

 


आईपीएल की फ्रैंचाइजी किंग्स XI पंजाब लीग के 14वें सत्र में नए रंग-रूप में नजर आ सकती है। केएल राहुल की अगुवाई में टीम आईपीएल के 2021 में नए नाम और लोगो के साथ उतर सकती है। पंजाब के लिए आईपीएल का अब तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है। वह सिर्फ 2014 में ही फाइनल तक पहुंची थी लेकिन इसके अलावा लगभग हर सीजन में अंक तालिका में नीचले क्रम पर ही रही।

इस दौरान इस फ्रैंचाइजी ने अपने कई कप्तान, खिलाड़ी और कोच को बदला लेकिन परिणाम कुछ खास नहीं रहा। यूएई में खेले गए आईपीएल 2021 में भी टीम की शुरुआत निराशाजनक रही थी और यहां उसे करीबी हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद राहुल की कप्तानी वाली पंजाब की टीम ने शानदार वापसी की और लीग स्टेज के दूसरे चरण में लगातार पांच मुकाबले जीते।

टीम ने नए सत्र के लिए कप्तान केएल राहुल और कोच अनिल कुंबले को बरकरार रखा है जबकि कई बड़े खिलाड़ियों को नीलामी से पहले रिलीज कर दिया। टीम ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल, मुजीब उर रहमान जैसे कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। इसके बाद टीम की पर्स की रकम भी बढ़कर 53।2 करोड़ हो गई है।

अब स्पोर्ट्सकीड़ा की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब की टीम आईपीएल के 14वें सीजन में नए नाम और लोगो के साथ मैदान मारने उतर सकती है और सीजन के शुरू होने से पहले इसकी पुष्टि की जाएगी। 

वैसे बता दें कि आईपीएल में दिल्ली की टीम भी अपना लोगो और नाम बदल चुकी है। दिल्ली की फ्रैंचाइजी ने अपना नाम बदलकर दिल्ली डेयरडेविल्स से दिल्ली कैपिटल्स रख लिया, साथ ही अपने लोगों में भी बदलाव किया था।

Wednesday, 10 February 2021

UP Board 10th, 12th Exam 2021 Date Out: यूपी बोर्ड ने जारी की 10वीं, 12वीं की परीक्षा डेटशीट, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा, शिक्षा मंत्री ने इसको लेकर कही ये बात

 


UP Board 10th, 12th Exam 2021 Date Out: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा का डेट जारी कर दिया है. यह परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होगी और 10 मई को समाप्त हो जाएगी. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा (UP Board 10th, 12th Exam 2021) के लिए बैठने जा रहे लाखों छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि UPMSP टाइम टेबल जारी करता है. इसके लिए यूपी बोर्ड विस्तार से डेटशीट भी जारी करेगा. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2021 की डेटशीट (UP Board 10th, 12th Exam 2021 Date Sheet) जारी होने के बाद UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

इससे पहले उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने घोषणा की थी कि यूपी बोर्ड 12 वीं 2021 परीक्षा (UP Board 12th Exam 2021) की तारीख और यूपी बोर्ड 10 वीं 2021 की परीक्षा (UP Board 10th Exam 2021) तारीख अप्रैल से मई के बीच घोषित की जानी चाहिए. मालूम हो कि यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा (UP Board 12th Practical Exam 2021) की तिथियां UPMSP द्वारा घोषित की गई हैं. 

यूपी बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा (UP Board 12th Practical Exam 2021) 3 फरवरी से 22 फरवरी, 2021 तक आयोजित की जानी है. प्रैक्टिकल परीक्षा 2 चरणों में आयोजित किए जाने हैं. पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झाँसी, चित्रकूट, फ़ैज़ाबाद, आज़मगढ़, देवीपाटन और बस्ती प्रभागों में यूपी बोर्ड (UP Board) की प्रैक्टिकल परीक्षाएं (UP Board Practical Exam 2021) आयोजित की जाएंगी. वहीं दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडलों में परीक्षा आयोजित की जाएगी.